
ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने उत्तराखंड में नई बिजली दरों की घोषणा कर दी है। नई व्यवस्था में घरेलू में 25 पैसे, कमर्शियल में 30 से 80 पैसे और उद्योग में 65 से 70 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी हो गई है। ऐसे में अब उपभोक्ताओं को बिजली खर्च के लिए अतिरिक्त रुपये चुकाने होंगे। बिजली की नई दरें 01 अप्रैल 2023 से लागू होंगी।
यूईआरसी ने इस बार समय पर बिल जमा कराने वाले उपभोक्ताओं को राहत दी है। डिजिटल भुगतान करने पर छूट को 1.25 प्रतिशत से बढ़ा कर 1.5 प्रतिशत कर दिया गया है। अन्य माध्यमों से बिल भुगतान पर छूट को 0.75 से बढ़ाकर एक प्रतिशत कर दिया गया है। लंबे समय बाद बीपीएल श्रेणी भी बिल बढ़ा दिया गया है। बीपीएल श्रेणी में 10 पैसा प्रति यूनिट बढ़ा दिया गया है।
घरेलू श्रेणी के 100 यूनिट/माह तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं हेतु बिजली दरें में सिर्फ 25 पैसा/यूनिट की वृद्धि की गई है। कुल लगभग 12.54 लाख उपभोक्ता, जो कि कुल घरेलू उपभोक्ता का 47 फीसदी है। यहीं नहीं, घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए राष्ट्रीय टैरिफ नीति के अनुरूप की औसत लागते के 20% पर क्रॉस सब्सिडी रखने उद्देश्य से वृद्धि की गई है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।