
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। जन-जन के आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव आज गुरुवार को तीर्थ नगरी हरिद्वार मे धूमधाम के साथ मनाया गया। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इसलिए इस शुभ तिथि को भक्त लोग राम नवमी तिथि के रूप में मनाते हैं। यह पर्व भारत में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर आज हरिद्वार में भी रामनवमी पर्व की धूम रही।
ज्वालापुर के प्राचीन सिद्धपीठ श्री रघुनाथ मन्दिर पाण्डे वाला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्री रघुनाथ जी की पूजा अर्चना पं बृजेश वशिष्ट के आचार्यत्व मे मुख्य यजमान विनीत खेवडिया द्वारा संपन्न की गई। भजन कीर्तन के साथ भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामभक्तों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पंचायती धड़ा फिराहेडियान के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ, मंत्री सचिन कौशिक, कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक, स मंत्री उमेश लूतिये, उपाध्यक्ष शिव कुमार भक्त, योगेश्वर वशिष्ठ, अनुराग डलवा, अनिरुद्ध वशिष्ठ, संतोष गौतम, अरुण श्रोतीय, अजय हैम्मन के, आकाश पचौली, सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर श्री मानस मंदिर ज्वालापुर में श्री राम सत्संग समिति द्वारा आयोजित श्री राम कथा के अंतिम दिन आज रामनवमी पर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मानस मंदिर में हजारों भक्तों के बीच धूमधाम के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा के बीच मध्यान्ह में भगवान श्रीराम का प्राकट्य उत्सव मनाया गया। वहीं सांयकाल मे समिति के अध्यक्ष आचार्य पंडित करुणेश मिश्र के संयोजन में भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ। ढोल नगाड़ा बैंड बाजों के साथ शोभा यात्रा मानस मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए साय काल में अपने मुख्य गंतव्य स्थल पर जाकर संपन्न हुई। इस बीच शोभायात्रा का नगर के अनेक व्यापारियों ने पुष्पों की वर्षा करते हुए जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से पंडित मधुसूदन प्रधान देवेंद्र आत्रेय, श्री राम गोयल, वीरेंद्र झा, मोहित लच्छीराम के देव मिश्रा, शुभम प्रधान आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे. वही श्री रघुनाथ मंदिर समिति चौक बाजार ज्वालापुर में भी श्री राम जन्मोत्सव श्रद्धा भक्ति के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पूजा अर्चना में पंडित सुधीश श्रोत्रिय, नवीन अरोड़ा, सुधीर शर्मा, अनूप गर्ग, प्रदीप गुप्ता, वंशज शर्मा, विकास गुप्ता, अनूप गुप्ता, ऋतिक ठाकुर आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे। पूजा-अर्चना का कार्य पंडित मनोज पांडे के द्वारा संपन्न कराया गया। नवरात्र के अंतिम दिन आज सिद्ध पीठ सुरेश्वरी देवी मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। हजारों भक्तों ने दोपहर मंदिर में जाकर मां भगवती के दिव्य दर्शन करते हुए मां भगवती का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सुरेश्वरी देवी मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पंडित आशीष मारवाड़ी के संयोजन में मंदिर कमेटी की ओर से विशेष प्रसाद का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर राकेश चाकलान, अमरीश पंडा, निशांत विद्याकुल, अभिनव कीर्तिपाल, विजय वर्मा आदि सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।