Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

शहर व्यापार मंडल ने की एसडीएम से क्षतिग्रस्त सड़क को शीघ बनाए जाने की मांग।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने सराय बायपास रोड के एक वर्ष से अधिक समय से अधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता और उप जिलाधिकारी, हरिद्वार को पत्र लिखकर क्षतिग्रस्त सड़क को पुनः बनवाए जाने की मांग की है।।
अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवम महामंत्री विक्की तनेजा ने बताया कि पिछले एक वर्ष से अधिक का समय हो गया है सराय बायपास रोड खस्ता हाल हो रखी है, उस सड़क के दोनों ओर कम से कम 10 आवासीय कॉलोनी बनी हुई है, 3 स्कूल बने हुए है, अनेक व्यवसायिक. प्रतिष्ठान बने हुए है। 20 हजार से अधिक की आबादी वहां औरआसपास निवास करती है। सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण आए दिन वहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ये सड़क 4 वर्ष पूर्व जब स्वीडन के राजा रानी सराय ग्राम में कूड़ा के एक प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने आए थे, उस समय सिंचाई विभाग द्वारा 2 दिन में तैयार कर दी गई थी, तब गुणवत्ता के हिसाब से कार्य नही हुआ था, उसके एक दो साल बाद से ही ये सड़क पुनः टूटनी शुरू हो गई थी और आज सड़क बहुत बुरे हाल में है। ये सड़क हरिलोक तिराहे से लेकर अनेक ग्रामों को जोड़ती हुई जाती है। हमारे द्वारा
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता से पूर्व में भी मौखिक निवेदन किया गया था, तब उन्होंने कार्य प्रतिक्षा सूची में होना बताया था, अभी उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा को भी इस विषय में अवगत करवाया गया है और शीघ्र सड़क बनवाने की मांग की गई है।

Share
error: Content is protected !!