
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार के कुछ टीवी पत्रकारों का एक नामी संत से दान के रूप में नोट लेते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो के आधार पर भड़ास4मीडिया.कॉम ने भी अपने ट्वीटर पर खबर को पोस्ट किया है। वायरल वीडियो चंद दिन पुराना बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर मालूम चलता है की पत्रकारों को नोट देने वाले संत अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और मनसा देवी मंदिर के प्रमुख महंत श्री रविंद्र पुरी जी महाराज हैं और आज तक चैनल के पत्रकार मुदित अग्रवाल, सहारा समय में वर्षों तक काम करने वाले महावीर नेगी, विकास चौहान और एक चौथा टीवी पत्रकार सामने सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में महंत रविंद्र पुरी जी महराज दान स्वरूप कुछ टीवी पत्रकारों को नोट देते हुए दिखाई दे रहे है लेकिन इसकी कोई जानकारी नहीं है की महंत जी टीवी पत्रकारों को नोट क्यों बांट रहे है? वायरल वीडियो में दो अन्य वरिष्ठ पत्रकार भी दिखाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो देखकर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहें है। अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने लिखा है कि शाम के जाम का जुगाड हो गया. अब पत्रकारिता दिल लगाकर करेंगे.
शिवा अग्रवाल लिखते हैं कि हरिद्वार में यह बहुत साधारण बात है। आश्रम, मठ अखाड़ों की पत्रकारिता में भंडारा दक्षिणा प्रसाद सरीखा है।
प्रशांत भगत ने लिखा है की 500 Rupaye me ye kaun saa mahimaamandan dikhaayenge ?
सतेंद्र पी एस लिखते हैं कि कितने गरीब लोग हैं। उनके भी आप पीछे ही पड़ गए। राष्ट्रद्रोही कहीं के।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।