Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार के पत्रकारों का नोट लेते हुए एक और वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। पत्रकार जगत में मचा तहलका। देंखे वायरल वीडियो

मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार में पत्रकारिता को शर्मसार करने वाला आज एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिससे हरिद्वार के पत्रकार जगत में तहलका मचा हुआ है। वायरल वीडियो में हरिद्वार के कुछ पत्रकार एक आश्रम के कमरे में सोफों पर बैठे दिखाई दे रहे हैं जिन्हें नामी संत नोट बांटते दिखाई दे रहे है। हालांकि माननीय संत नोट क्यों बांट रहे है, इसकी अभी जानकारी नहीं लगी है।

 

वायरल वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://youtube.com/shorts/w5kKY9Fp8bU?feature=share

 

वायरल वीडियो को यदि गौर से देंखे तो नोट बांटने वाले संत अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महराज है जो बड़े – बड़े बैनरों के पत्रकार और हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकारों को नोट बांट रहे हैं। जिनमें कुछ दिखाई दे रहे हैं और कुछ जहां से स्टिंग किया जा रहा है, उस तरफ बैठे हुए हैं।
बताते चलें कि इस वायरल वीडियो से पूर्व एक साजिश के तहत एडिटिड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था, मगर आज स्टिंग करने वाले ने पूरी वीडियो वायरल कर हरिद्वार की पत्रकारिता की पोल खोलकर रख दी। जिससे साफ जाहिर होता है की मात्र लिफाफों तक हरिद्वार की पत्रकारिता सीमित है। दिलचस्प बात देखिए हरिद्वार के पत्रकार खुद ही संतो से लिफाफे लेने के लिए लाइन में बैठे है और खुद ही स्टिंग कर रहे हैं।
वैसे अपने लोग न्यूज.कॉम के पाठकों को बताते चले कि बड़े बड़े बैनरों में हर क्षेत्र की एक अलग बीट रहती है, जिसमें संत महंत की भी एक बीट होती है जिसमें संतों की राजनीति पर नजर रखी जाती है। ऐसे में संत, संत जगत में अपने नंबर बढ़ाने और महिमा मंडन के लिए पत्रकारों को उपकृत करते हैं। वीडियो में दिख रहे बाबा एक बड़े संत हैं जिन पर विभिन्न मामलों में मुकदमें भी दर्ज हैं। जो कि एक ट्रस्ट द्वारा संचालित कालेज के कर्मचारियों, मीडिया व अपने अनुचरों के माध्यम से अपनी महिमा के प्रचार में लगे रहते हैं और मीडिया को किसी न किसी बहाने हर दूसरे दिन अपने आश्रम में बुलाते रहते हैं।
फिलहाल वीडियो के वायरल होने के बाद मीडिया कर्मी और बाबा दोनों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। इतना ही नहीं वायरल वीडियो आज पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share
error: Content is protected !!