Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

6-8 अप्रैल तक हरिद्वार के इन स्थानों पर प्रदर्शित की जाएगी राज्य की झांकी ‘‘मानसखण्ड‘‘

मनोज सैनी
हरिद्वार। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड-2023 में प्रथम स्थान पर रही, उत्तराखण्ड राज्य की झांकी ‘‘मानसखण्ड‘‘ का जनपद हरिद्वार के मुख्य स्थानों-हरिद्वार(शहर),लक्सर, खानपुर, नारसन, भगवानपुर, बहादराबाद, रूड़की में आम जनता के सम्मुख दिनांक 06, 07, 08 अप्रैल, 2023 को प्रर्दशन किया जाना है, जिसके क्रम में दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को झांकी निकट प्रेमनगर आश्रम से अगले गन्तव्य की ओर लगभग प्रातः 11.00 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना की जायेगी।

Share
error: Content is protected !!