
मनोज सैनी
हरिद्वार। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड-2023 में प्रथम स्थान पर रही, उत्तराखण्ड राज्य की झांकी ‘‘मानसखण्ड‘‘ का जनपद हरिद्वार के मुख्य स्थानों-हरिद्वार(शहर),लक्सर, खानपुर, नारसन, भगवानपुर, बहादराबाद, रूड़की में आम जनता के सम्मुख दिनांक 06, 07, 08 अप्रैल, 2023 को प्रर्दशन किया जाना है, जिसके क्रम में दिनांक 06 अप्रैल, 2023 को झांकी निकट प्रेमनगर आश्रम से अगले गन्तव्य की ओर लगभग प्रातः 11.00 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना की जायेगी।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।