
मनोज सैनी
हरिद्वार। केंद्रीय विद्यालय सेक्टर-4, भेल, रानीपुर, हरिद्वार के समस्त अभिभावकों ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की वर्ष 2018 भेल प्रशासन रानीपुर हरिद्वार ने केन्द्रीय विद्यालय भेल हरिद्वार के छात्र-छात्राओं की मासिक फीस दोगुनी करवा दी थी। जिससे अभिभावकों पर काफी आर्थिक बोझ भी पड़ा। इसके बाद भी गत वर्ष 2022 से केन्द्रीय विद्यालय सेक्टर-4, भेल रानीपुर हरिद्वार में कक्षा 1 में प्रवेश बंद कर दिया गया है, जिससे हर साल एक-एक कक्षा कम होती रहेगी और इस प्रकार जल्द ही हरिद्वार क्षेत्र के एकमात्र केन्द्रीय विद्यालय को पूर्ण रूप से बंद हो जायेगा। यह विद्यालय इस क्षेत्र के केन्द्र व राज्य के कर्मचारियों के साथ ही मध्यमवर्ग के स्थानीय लोगों के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करता है। इसलिए इसको बंद किये जाने के विरोध में केन्द्रीय विद्यालय के समस्त अभिभावक छात्र-छात्राओं के साथ दिनांक 11 अप्रैल को दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक स्वर्ण जंयती पार्क सेक्टर-3 के पास विशाल धरना देंगे। अभिभावकों का नारा रहेगा कि-
रघुपति राघव राजा राम
सांसद/विधायक/सरकार को सदबुद्धि दे भगवान।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।