
मनोज सैनी
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने तीर्थ नगरी की की समस्यायों को लेकर मुख्य नगर आयुक्त से मिलकर ज्ञापन दिया। प्रेषित ज्ञापन में मुख्य रूप से सफाई कर्मचारी/पर्यावरण मित्रों को नगर निगम हरिद्वार में मोहल्ला स्वच्छता समिति के अंतर्गत कार्य पर रखा जाए जैसे कि प्रदेश में और भी दो-तीन जगह मोहल्ला स्वच्छता समिति कार्यरत है, शहर वासियों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाई जाए।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि आने वाले समय में तीर्थ यात्रियों का आवागमन ज्यादा होगा जिसके लिए सफाई कर्मचारी/ पर्यावरण मित्रों को मोहल्ला स्वच्छता समिति के अंतर्गत कार्य पर रखा जाए जिससे साफ सफाई में और बेहतरी होगी। कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है और गर्मियों के सीजन में यात्रियों का आवागमन आने वाले दिनों में हरिद्वार में और ज्यादा होगा जिसके लिए हमें अतिरिक्त कर्मचारियों की आवश्यकता होगी, जिसके लिए हम नगर निगम से मांग करते हैं कि उन्हें ठेके पर ना रखकर मोहल्ला स्वच्छता समिति के अंतर्गत रखा जाए। जिससे कर्मचारियों के शोषण पर भी लगाम लगेगी और नगर निगम को सफाई व्यवस्था में भी मदद मिलेगी। शहर वासियों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए उचित व्यवस्था की जाए जिससे कि भविष्य में शहर वासियों को को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। पार्षद राजीव भार्गव व महावीर वशिष्ट ने कहा कि मोहल्ला स्वच्छता समिति पर कर्मचारियों को रखे जाने से ना सिर्फ कर्मचारियों का लाभ मिलेगा बल्कि नगर निगम को भी सफाई व्यवस्था में मदद मिलेगी। पार्षद कैलाश भट्ट व उदयवीर सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द शहर को बंदरों के आतंक से बचाने के लिए उचित व्यवस्था की जाए।
पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार व युवा कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा की जल्द से जल्द हमारे द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांगों को निगम द्वारा अमल में लाया जाए अन्यथा यूथ आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सोम त्यागी, नितिन तेश्वर, मनोज जाटव, बृजमोहन बड़थ्वाल, हरद्वारी लाल, ओम मलिक, तरुण व्यास, विकास चंद्रा, विमल शर्मा साटू, अजय गिरि, रवि ठाकुर, वेदांत उपाध्याय, आर्यन राठौर, करण सिंह राणा, याज्ञिक वर्मा, अरुण राघव, नवीन सैंस
समर्थ अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।