
मनोज सैनी
हरिद्वार। पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन प्रादेशिक उत्तराखंड जल संस्थान से मान्यता प्राप्त गढ़वाल मंडल की नवीन कार्यकारिणी का द्विवार्षिक चुनाव सोमवार को श्री अवनीश कुमार चुनाव अधिकारी उत्तराखंड जल संस्थान रुड़की की देख रेख में हरिद्वार शिवालिक नगर स्थित होटल प्रशांत में संपन्न हुए। इस दौरान चुनाव कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल की सभी शाखाओं से आए प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। चुनाव सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का चयन किया गया। जिसमें संजीव शर्मा गढ़वाल मंडल अध्यक्ष पद पर मंडलीय महामंत्री पद पर सुदीप रावत एवं कोषाध्यक्ष पद पर भुवनेश्वर सैनी, कार्यालय मंत्री सुधीर चौधरी, संयुक्त सचिव इंद्र मोहन रावत, संयुक्त मंत्री दिनेश कुमार काला, प्रचार मंत्री सुनील कुमार मिश्रा, प्रवक्ता कुलदीप चौहान, विधि सलाहकार दीपक रावत एलएलबी एवं उपाध्यक्ष पद पर बृजेश पोखरियाल सर्वसम्मति से चुने गए। इस मौके पर चुनी गई नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सभी कर्मचारियों ने अपनी ओर से बधाई देते हुए उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में हरीश फर्सवान, राजेंद्र सिंधवाल, दिनेश रावत, सुरेंद्र कुमार, गजेंद्र चौहान, बच्ची राम ममगई, जितेंद्र पोखरियाल को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। चुनाव कार्यक्रम में रामपाल कंडारी प्रांतीय महामंत्री, हरिद्वार शाखा अध्यक्ष कुलदीप सैनी, शाखा सचिव भूपेंद्र सिंह, अशोक, जगदीश, जैनुल, सनम, सुनील सिंह, पूरन नौटियाल, ललित कुमार, अक्षय शर्मा, शिवकुमार, रमेश चंद, विक्रम यादव, नारायण शुक्ला, आदेश धीमान, सुधीर चौधरी, निशू शर्मा एवं जितेंद्र उपस्थित रहे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।