
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी की परिवहन शाखा में तैनात हेड कांस्टेबल पर युवती से अश्लील हरकत करने तथा दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक युवती ने तहरीर देते हुए श्किायत की है। शिकायत में कहा हैं कि 40वीं वाहिनी पीएसी की परिवहन शाखा में तैनात हेड कांस्टेबल राजेश देवरानी का उसके पिता के साथ मेलजोल था। जिस कारण उसका उनके घर आना जाना था। आरोप हैं कि हेड कांस्टेबल राजेश देवरानी उसके पिता के साथ घर में बैठकर शराब पीता था। आरोप हैं कि 14 अप्रैल को राजेश देवरानी घर पर आया और उसने पिता के साथ बैठकर शराब पी और पिता जी को अधिक शराब पिला देने पर जब वह काफी नशे में हो गये तभी राजेश देवरानी ने उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर राजेश देवरानी ने उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।