Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

केदारनाथ यात्रा से पूर्व ही केदारनाथ में हुआ बड़ा दर्दनाक हादसा। हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराकर हुई अधिकारी की मौत।

मनोज सैनी
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा से पूर्व ही केदारनाथ में आज एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराकर उत्तराखंड सिविल एविएशन (यूकाडा) के फाइनेंशियल कंट्रोलर अमित सैनी की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण के लिए गए थे और हेलीकॉप्टर से उतर रहे थे। रुद्रप्रयाग एसपी ने हादसे की पुष्टि की है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए अमित सैनी हेलीकॉप्टर की चपेट में आ गए।
बताया जा रहा है कि केदारनाथ यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड के निरीक्षण के लिए गए थे, जैसे ही वह हेलीकॉप्टर से उतरे तुरंत हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर से दुर्घटना हुई है। बता दें कि केदारनाथ यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। मौत की सूचना पाकर जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं अधिकारियों, समाज तथा क्षेत्रवासियों में मातम छाया हुआ है।

वित्त नियंत्रक अमित सैनी का चयन वर्ष 2017 में हुआ था। उनकी धर्मपत्नी सरकारी सेवा में हैं उनके एक बेटा एक बेटी है। अमित सैनी देहरादून में ही निजी आवास में रह रहे थे जबकि भाई सुंदर पाल सैनी जी मूल रूप से ग्राम ढन्ढेडी ख्वाजगीपुर रुड़की के निवासी हैं वर्तमान में मौहल्ला चाव मंडी रुड़की स्थित निजी आवास में रह रहे हैं उनका छोटा बेटा जिसकी अपनी कम्पनी है भी रुड़की में ही अपने निजी आवास में सपरिवार रह रहा है। सुन्दरपाल सिंह जी की इकलौती विवाहिता बेटी भी अधिकारी हैं।

Share
error: Content is protected !!