
लखपत सिंह राणा
रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल (मंगलवार) को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मा. मुख्यमंत्री से संबंधित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को शांति, कानून, यातायात एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संपादन हेतु तैनाती के आदेश दिए हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मा. मुख्यमंत्री सोमवार को सायं 4 बजकर 15 मिनट पर कैंप कार्यालय देहरादून से कार द्वारा प्रस्थान कर जीटीसी हैलीपैड़ पहुंचेंगे। इसके बाद 4 बजकर 30 मिनट पर हैलीकाॅप्टर से प्रस्थान करते हुए सायं 7 बजे आर्यन हैलीपैड़ नाला, गुप्तकाशी पहुंचेंगे। इसके पश्चात् 7 बजकर 5 मिनट नाला गुप्तकाशी हैलीपैड़ से कार द्वारा प्रस्थान कर गुप्तकाशी के लोनिवि में रात्रि विश्राम करेंगे।
मंगलवार (25 अप्रैल) को प्रातः 5 बजकर 30 मिनट पर निरीक्षण भवन लोनिवि गुप्तकाशी से कार से प्रस्थान करते हुए 5 बजकर 40 मिनट पर आर्यन हैलीपैड़ पहुंचेंगे तथा यहां से 5 बजकर 45 मिनट पर हैलीकाॅप्टर से प्रस्थान करते हुए 6 बजे वीआईपी हैलीपैड़ केदारनाथ पहुंचेंगे तथा 6 बजकर 10 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाटोत्घाटन कार्यक्रम, दर्शन पूजन व भंडारे का शुभारंभ में प्रतिभाग करने पहुंचेंगे। जिलाधिकारी ने मा. मुख्यमंत्री के जनपद (केदारनाथ) भ्रमण के दौरान आगमन से विदाई तक उक्त कार्यक्रमानुसार अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी को ओवर ऑल मजिस्ट्रेट तैनात किया है। इसी तरह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया को कार्यक्रम स्थल में पर्याप्त मात्रा में मेडिकल टीम, ऑक्सीजन आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु नामित किया है। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा को शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ को आर्यन हैलीपैड़ गुप्तकाशी हेतु मजिस्ट्रेट, डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बृजेश कुमार तिवारी को आर्यन हैलीपैड़ से लोनिवि गुप्तकाशी तक रूट मजिस्ट्रेट के साथ ही संबंधित अधिकारियों से आवश्यक समन्वय बनाते हुए कानून व शांति व्यवस्था हेतु नोडल नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने मा. मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण (केदारनाथ धाम) आगमन हेतु तैनात किए संबंधित अधिकारियों से पूर्ण निष्ठा से उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को ही प्रदेश के महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह का एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने महामहिम राज्यपाल से संबंधित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को शांति, कानून, यातायात एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संपादन हेतु तैनाती के आदेश दिए हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल मंगलवार को प्रातः 9ः50 बजे राजभवन देहरादून से जीटीसी हैलीपैड़ देहरादून हेतु प्रस्थान करेंगे। इसके बाद 10 बजे हैलीकाॅप्टर से प्रस्थान करते हुए 10 बजकर 45 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम हैलीपैड़ पहुंचेंगे। कुछ समय श्री केदारनाथ धाम में रहने के पश्चात् 12 बजकर 10 मिनट पर हैलीकाॅप्टर के माध्यम से देहरादून हेतु प्रस्थान करेंगे।
जिलाधिकारी ने उप जिला मजिस्ट्रेट/यात्रा मजिस्ट्रेट श्री केदारनाथ धाम अजयवीर सिंह को महामहिम राज्यपाल के जनपद (केदारनाथ धाम) में आगमन से विदाई तक मुख्य कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड़ तथा संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान ऑल ओवर मजिस्ट्रेट तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इसी तरह मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचसीएस मार्तोलिया को मेडिकल टीम, ऑक्सीजन ब्लड ग्रुप की समुचित व्यवस्था के लिए, तहसीलदार/यात्रा मजिस्ट्रेट विकास अवस्थी को महामहिम राज्यपाल के आगमन से विदाई तक रूट मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारी केदारनाथ धाम अजय थपलियाल को कार्यक्रम स्थल प्रभारी, तहसीलदार रुद्रप्रयाग मंजू राजपूत को चारधाम हैलीपैड़ गुप्तकाशी में शांति व कानून व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेट नामित किया है। जिलाधिकारी ने महामहिम राज्यपाल के जनपद भ्रमण (केदारनाथ धाम) आगमन हेतु तैनात किए संबंधित अधिकारियों से पूर्ण निष्ठा से उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।