
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार शहर में पी.आर.टी. परियोजना (पौड टेक्सी) निर्माण कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने का वार्ता का आयोजन किया गया। मेला भवन सभागार में आज मैट्रो रेल परियोजना के निदेशक (प्रोजेक्ट व प्लानिंग) श्री ब्रजेश कुमार मिश्रा, महाप्रबन्धक (सिविल) श्री रघुवेन्द्र सहाय दुबे तथा अन्य अधिकारीगण ने प्रमुख संत महात्मा अखाड़ा प्रमुखों व्यापारीगण के साथ वार्ता का आयोजन किया।
अतः प्रातः 10 बजे प्रारम्भ हुई वार्ता भारत माता मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी ललितानन्द गिरि जी महाराज तथा प्रेम प्रकाश आश्रम के संत नन्दलाल जी महाराज जी को मैट्रो रेल के निदेशक श्री ब्रजेश कुमार मिश्रा ने परियोजना का प्रजेन्टेशन दिखाया तथा तिस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानन्द गिरी जी महाराज द्वारा चाही गई विभिन्न जानकारियां भी दी गई। जिस पर उन्होने परियोजना की प्रशंसा करते हुए सहयोग करने का आश्वासन दिया। संत नन्दलाल जी महाराज ने भी हरिद्वार दर्शन परियोजना को जनता के लिए सुविधाजनक बताते हुए पूण सहयोग का वादा किया।
पूर्वान 11 बजे शुरू हुई दूसरी बैठक में श्रीमती अनिता शर्मा मेयर हरिद्वार, श्री राकेश रावत, सी.ओ. टैफिक श्री पी.जी. तिवारी, डी.आई.ओ. तथा विभिन्न व्यापार मंडल के प्रतिनिधि श्री गंगासभा के पदाधिकारी सम्बन्धित हुए। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से सभी का स्वागत किया गया तथा परियोजना की विस्तृत जानकारी साझा की गई।
प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल की ओर से पॉड कार परियोजना का समर्थन करने तथा संहयोग प्रदान करने तथा वचन देते हुए पौड टैक्सी का मार्ग अपर रोड़ रेलवे स्टेशन से खड़खड़ी तक बदलने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही इसका कार्य चार वर्ष तक चलने की शंका जताई गई।
इस सम्बन्ध में निदेशक (प्रोजेक्ट व प्लानिंग) श्री मिश्रा जी ने बताया कि पौड टैक्सी के खंभों की चौड़ाई मात्र 2 फीट है तथा अपर रेलवे रोड़ मार्ग की चौड़ाई लगभग 8 से 13 मीटर(26 फीट से 42 फीट)है। यह खंभे मार्ग के मध्य में लगेंगे । ऐसे में 2 फीट का खंभा लगने के बावजूद सड़क पर आगमन के लिए दोनों तरफ पर्याप्त मार्ग बचेगा।
परियोजना का पूरा कार्य दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। तथा व्यस्ततम इलाके के 500-600 मीटर के क्षेत्र का कार्य मात्र 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया।
व्यापार मण्डल द्वारा तकनीकी जानकारियों के सम्बन्ध में प्रश्न उठाये जाने पर मैट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि परियोजना सभी प्रकार की उच्च तकनीक व सुरक्षा मानकों के अनुरूप है तथा किसी का भी अहित ना हो इस विषय का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
मैट्रो रेल कॉरपोरशन द्वारा हरिद्वार की जनता, व्यापार मण्डल तथा सभी सम्बन्धित पक्षों से सहयोग की आशा व्यक्त करते हुए परियोजना को जन साधारण की हितेषी बताते हुए हरिद्वार शहर के विकास का एक सेतु बताया है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।