
ब्यूरो
हरिद्वार। सिडकुल हरिद्वार स्थित पेंटागन मॉल में इन दिनों छोटे व्यापारी दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो चले हैं क्योंकि उनके हाथों से उनकी रोजी-रोटी का जरिया उनकी दुकानों को खाली कराया जा रहा है जिसके लिए पेंटागन मॉल प्रबंधन के द्वारा छोटे दुकानदारों को आनन फानन मे नोटिस जारी कर दिए गए हैं जिसके चलते पेंटागन मॉल के मालिकों की मनमानी का दुकानदार कड़ा विरोध कर रहे हैं।
सिडकुल हरिद्वार स्थित पेंटागन मॉल प्रबंधक द्वारा छोटे व्यापारियों से 4 गुना अधिक किराया मांगने का आरोप भी व्यापारियों के द्वारा लगाया जा रहा है साथ ही किराया ना देने पर दुकान खाली करने के आदेश दिए गए हैं। जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है साथ ही रोजगार खत्म हो जाने के कारण बेरोजगारी के साथ रोजी-रोटी का संकट सर पर मंडराता दिख रहा है।
पाठकों को बता दें कि पेंटागन मॉल में गेम्स और फूड कॉर्नर की छोटी- मोटी 10 दुकानें है जिससे छोटे व्यापारी अपना जीवन चला रहे है लेकिन अब इन्हें हटाने की साजिश मॉल प्रबंधक द्वारा की जा रही है। कारोबारियों ने आरोप लगाया की मल्टीनेशनल कंपनी के दवाब में आकर पेंटागन मॉल के प्रबंधक यह कार्य कर रहे है जिसके लिए अब वह जल्द हरिद्वार जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे। अगर वहां भी न्याय ना मिला अपने हक के लिए आगे तक इस लड़ाई को जारी रखेंगे।
इन मजलूम दुकानदारों ने पहले अपना सब कुछ दाव पर लगाकर पेंटागन मॉल में छोटी मोटी दुकानें और स्टाल लगाए। प्रबंधन समिति ने पहले तो इन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाए और फिर जब इन्होंने पेंटागन मॉल से जुड़कर अपनी जमा पूंजी पेंटागन मॉल में स्थित अपने स्टॉल और गेम्स दुकानों में लगा दिए अब पेंटागन मॉल प्रबंधन समिति की ओर से ने लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है इसके चलते ये सभी पीडित दुकानदार अपना सब कुछ गवा कर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
पीड़ित दुकानदारों मनोज यादव, जितेंद्र शर्मा, कैलाश शर्मा, बिपिन तिवारी, पुनीत मिश्रा आदि ने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा रखी। देखें वीडियो।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।