
मनोज सैनी
हरिद्वार। आज सी0बी0एस0ई0 10वीं व 12वी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमे 12वी बोर्ड शिवडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं में विज्ञान वर्ग में भूमिका सैनी ने 95.2 % के साथ प्रथम स्थान, संस्कृति शांडिल्य ने 95 % के साथ दूसरा स्थान, आदित्य प्रताप ने 94.8 % के साथ तीसरा स्थान व तनूजा रावत ने 94% के साथ चोथा स्थान प्राप्त किया। वहीं वाणिज्य वर्ग में अक्षत दीवान ने 92 %, के साथ प्रथम स्थान, राधिका गुप्ता ने 91 % के साथ दूसरा स्थान, यश चतुर्वेदी ने 89.8 % के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आज ही सी0बी0एस0ई0 10वी बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी घोषित हुआ जिसमे शिवडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं में प्रियंका सहगल व् ज्योति सक्सेना ने संयुक्त 95.6 % के साथ प्रथम स्थान, चिराग पाल ने 94.6.% के साथ दूसरा स्थान, इशिता गुप्ता ने 94.2 % के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी जी एवं स्कूल के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार बंसल जी ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।
दूसरी और धूमसिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सीतापुर के निदेशक मुकुल चौहान चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटर के छात्र अंश राणा ने 92.4 % अंको के साथ स्कूल में टाॅप स्थान हासिल किया। वहीं आकाश शर्मा 90.6% और क्रमंक चौहान ने 90% अंकों के साथ स्कूल का नाम रोशन किया। वहीं हाईस्कूल परीक्षा में गार्गी सिंह 93.6%, अवनीश कुमार 92.8% और तेजस्वी 91.4% अंक लेकर पहले तीन स्थानों पर रहते हुए शानदार सफलता प्राप्त की है । स्कूल के निदेशक मुकुल चौहान, स्कूल के प्रबंधक क्षेत्रपाल सिंह चौहान, प्रिंसिपल साधना भाटिया सहित सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।