
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने आज शुक्रवार को प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा 16 मई से 15 जून तक एक भौतिक सत्यापन अभियान चलाए जाने की सूचना संज्ञान में आई थी, अध्यक्ष विपिन गुप्ता के मुताबिक सर्वप्रथम सबसे पहले तो जीएसटी विभाग को इस विषय में समस्त व्यापार मंडल के प्रतिनिधिगण के साथ बैठक करनी थी, जो विभाग द्वारा नही की गई वही प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड पिछले 6 दशक से व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ता आ रहा है, देश के प्रत्येक राज्य में व्यापार मंडल की शाखाएं है। पूर्व समय से ही किसी भी सरकारी विभाग को व्यापारी वर्ग से संबंधित कोई निर्णय लेना होता था तो उसके संदर्भ में एक आम बैठक व्यापार मंडल के साथ की जाती थी, जिसमें सुझाव भी मांगे जाते थे। परंतु ये प्रथा अब समाप्त हो चुकी है। केवल उत्तराखंड पुलिस विभाग आज भी इस परंपरा का निर्वाह कर रहा है, हर एक त्यौहार या हर एक विषय जो व्यापारी वर्ग से जुड़ा होता है, पुलिस विभाग द्वारा सदैव व्यापार मंडल और अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाती है। प्रेस को जारी बयान में शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि
भौतिक सर्वेक्षण के नाम पर किसी भी व्यापारी का उत्पीडन किसी भी सूरत में नही होने दिया जाएगा। व्यापारी वर्ग कोरोना के संकट काल से अभी तक भी पूरी तरह उबरा नही है संबंधित विभाग व्यापार मंडल को विश्वास में लेकर सर्वेक्षण कर सकता है,लेकिन व्यापारी वर्ग को किसी प्रकार की हानि नहीं होनी चाहिए, यदि व्यापारी की ओर से कोई किसी प्रकार का कमी रह भी जाती है तो व्यापारी को कुछ समय देकर वो कमी पूरी करने के लिए कहा जाए। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर सदैव से समस्त सरकारी विभागों का सहयोग करता आया है और भविष्य में भी सदैव सहयोग करता रहेगा।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।