Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बीए की छात्रा ने की आत्महत्या। आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता। पढ़िए पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो

हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में मानसिक रूप से परेशान बीए की छात्रा द्वारा बाथरूम में चुन्नी के सहारे लटककर आत्महत्या का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी लगते ही छात्रा के घर में कोहराम मच गया। परिजन अनन-फनन में छात्रा को फंदे से उतार कर उपचार के लिए मेट्रो अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर सिडकुल पुलिस ने मेट्रो अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना के सम्बंध में परिजनों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया लेकिन छात्रा के आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि मेट्रो अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवती ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की पहचान विशाखा पुत्री स्व0 धर्मपाल सिंह निवासी चकनपुरी स्यौहारा बिजनौर हाल रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार के तौर पर हुई। परिजनों से जानकारी लेने पर युवती के आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है लेकिन इतनी जानकारी मिली कि बीती देर शाम घर में
विशाखा मां से बोलकर स्नान के लिए बाथरूम में गई गयी लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर मां ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया लेकिन भीतर से कोई जबाब ना मिलने पर आसपास के लोगों की मदद से बाथरूम का दरवाजे को तूड़वाया गया तो भीतर
युवती चुन्नी के सहारे लटकी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतका के मामा दिनेश कुमार निवासी चकनपुरी स्यौहारा बिजनौर यूपी ने बताया कि विशाखा उनके पास ही रहकर बीए की पढाई कर रही थी। विशाखा करीब डेढ माह पूर्व अपने मां के पास आयी थी लेकिन उसने सुसाइड क्यों किया? यह बात किसी को समझ नहीं आ रही है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!