मनोज सैनी
देहरादून। तेज रफ्तार से चल रही रोडवेज की बस ने सड़क पार कर रही स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक युवती ग्राफिक एरा संस्था में शिक्षिका थी और एक दिन पूर्व ही युवती की सगाई हुई थी। घटना के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा देहरादून के हरिद्वार बाईपास रोड पर अजबपुर रेलवे ओवर ब्रिज के पास हुआ है। मृतका की पहचान अजबपुर खुर्द निवासी प्रीति जगूड़ी के रूप में हुई है। जो कि ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य करती थी। इस संबंध में नेहरू कालोनी थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि गुरुवार सुबह प्रीति स्कूटी से ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय जा रही थीं। प्रात: 8:00 बजे हरिद्वार बाईपास रोड पर अजबपुर रेलवे ओवर ब्रिज के पास विपरीत दिशा से आई रोडवेज की बस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके बाद वह सड़क पर गिर गई। अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
More Stories
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।
खुलासा: वर्ष 2024 में उत्तराखंड में महिला अपहरण, हत्या, चोरी के अपराधों में बढ़ोत्तरी।
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।