
मनोज सैनी
हरिद्वार। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कासा ग्रीन का अनुबंध समाप्त होने के कारण नगर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था का जायजा लेने आज नगर निगम की मेयर श्रीमति अनिता शर्मा खुद सड़कों पर उतर गई।
महापौर श्रीमति अनिता शर्मा ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 तरूण मिश्रा एवं अशोक शर्मा व स्थानीय पार्षदों को साथ लेकर कटहरा बाजार ज्वालापुर, श्याम नगर कॉलोनी, बकरा मार्केट ज्वालापुर, कोटरावान, गाँधी मार्किट, लोधामंडी ज्वालापुर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था पटरी पर लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पार्षद मेहरबान खान, पार्षद सुहेल कुरेशी, पार्षद जफर अब्बासी, तहसीन अंसारी, सुनील कुमार, सत्येंद्र शर्मा, प्रवीण मिश्रा, मोनू कुमार, सरफराज गॉड आदि साथ थे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।