मनोज सैनी
लक्सर। लक्सर थाना क्षेत्र के हबीबपुर कुड़ी गांव में विगत दिनों मंढा कार्यक्रम में गुर्जर के लड़कों ने डीजे पर अपनी पंसद के गाने की फरमाइश करते हुए जमकर हंगामा काटते हुए मारपीट की थी। पीड़ित परिजनों का आरोप था कि घटना में एक युवक की मौत हो गई, जब चार लोग घायल हो गये। जबकि पुलिस मारपीट की घटना को तो स्वीकार कर रही हैं लेकिन किसी की मौत की बात से इंकार कर रही है। लक्सर कोतवाल का कहना हैं कि जिस युवक की मारपीट की घटना में मौत प्रचारित की जा रही है। उसने परिवारिक कलह के चलते नाराज होकर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड किया है। जिसको कुछ लोग मारपीट की घटना से जोड़ रहे है।
हबीबपुर कुड़ी में देर रात घटी उक्त घटना में एक नया मोड़ आ गया है। गांव के बाहर निवास कर रहे महंत बाबा बलवंत गिरी का एक स्टिंग वीडियो सामने आया है जिसमें बाबा बता रहे हैं कि उस रात गांव में 2 ट्रैक्टर ट्रॉली, 2 ट्रैक्टर बिना ट्रॉली व 6 मोटर साइकिल पर लगभग 60 -70 आदमी आए थे। जिनमें से कुछ ने वहीं बैठकर और कुछ ने गांव के स्कूल के पीछे जाकर शराब पी। बाबा वीडियो में शराब पीने का समय भी बता रहे हैं। वीडियो बाबा ने बताया कि शराब पीने के बाद सभी आदमी गांव कुड़ी की तरफ चले गए जहां जाकर उन्होंने युवक की हत्या की होगी।
बाबा के स्टिंग वीडियो आने के बाद अब देखना है की लक्सर पुलिस जो कहानी गढ़ रही है वह सही है या फिर पीड़ित परिवार का आरोप और बाबा बलवंत गिरी द्वारा जो घटना बताई जा रही है, वह सही है।
More Stories
हिस्ट्री शीटर (जिला बदर) के समर्थन में उतरे भाजपाई, नाजायज दबाव बनाने हेतु पार्षद अपने समर्थकों के साथ कनखल थाने में जुटे।
ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, जनपद में अधिकारियों से एक साथ कराई छापेमारी।
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।