Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार के व्यापारी नेताओं ने सांसद निशंक से मुलाकात कर जनहित में की पाँड टैक्सी रूट को परिवर्तित करने की मांग।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। शहर व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष श्री सुरेश गुलाटी, प्रदेश सचिव श्री विजय शर्मा, शहर अध्यक्ष राजीव पराशर के संयुक्त नेतृत्व में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद हरिद्वार माननीय श्री रमेश पोखरियाल निशंक से भेंट कर प्रस्तावित पॉड टैक्सी कोरिडोर मार्ग का विरोध जताया। व्यापारियों ने कहा कि कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड मैट्रो कॉरपोरेशन के द्वारा मानचित्र के अनुसार हरिद्वार शहर के बीचों-बीच से पॉड टैक्सी कॉरिडोर का बनना प्रस्तावित है। उक्त योजना हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखकर नहीं बनायी गयी है।

हरिद्वार नगर के एक ओर शिवालिक पर्वतमाला व दूसरी ओर माँ गंगा बहती है। प्राचीन नगर हरिद्वार के बीच जाने वाले अपर रोड मार्ग पर कुम्भ मेले के दौरान पेशवाई निकलती है व पूरे वर्ष विभिन्न पर्वों के दौरान यहां लाखों श्रद्धालू उक्त मार्ग में आते-जाते हैं। ऐसे में यदि उक्त मार्ग से पॉड टैक्सी निकलती है तो पॉड टैक्सी ट्रेक के पिलर व पौंड स्टेशन के पिलर जो कि सड़क के बीचों-बीच लगेंगे, उनसे भारी भीड़ एकत्रित होने के दौरान बड़ी दुर्घटना होने व जान माल की हानि होने की संभावना है। उक्त मार्ग के ऊपर शिवालिक पर्वतमाला से भारी भुस्कलन व बाढ़ आती है, जिससे पॉड टैक्सी परियोजना भूस्खलन व बाढ़ वाले क्षेत्र से ले जाना उचित नहीं है। पूर्व में भी उक्त क्षेत्र का मृदा परीक्षण फेल हो चुका है। स्थानीय व्यापारीगण, श्री गंगा सभा व स्थानीय निवासीगण व अन्य सामाजिक व्यक्ति भी उक्त योजना के मार्ग का भारी विरोध कर रहे हैं। वही आगामी हरिद्वार, रूड़की, ऋषिकेश कॉरिडोर जो कि हाईवे से होकर जायेगा, ऐसे में उक्त योजना पॉड टैक्सी व कॉरिडोर दोनो को एक साथ चलाना उचित होगा व जनहित में पॉड टैक्सी के मार्ग को परिवर्तित करके माँ गंगा जी के किनारे व हाईवे के बगल में खाली पड़ी सरकारी भूमि पर ले जाया जाना जनहित में अति आवश्यक है, जिससे श्रद्धालूओं को एक ओर जहां शिवालिक पवर्तमाला व माँ मंसा देवी के दर्शन होंगे वहीं दूसरी ओर नील पर्वत व माँ चण्डी देवी के दर्शन होंगे। साथ ही मां गंगा जी की कल-कल बहती धारा के दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त होगा।

उक्त मार्ग परिवर्तित करने से जहां हरिद्वार की प्राचीनता व पौराणिकता खण्डित नहीं होगी वहीं दूसरी ओर व्यापारीगण यात्री व स्थानीय लोग भी अनावश्यक परेशान नहीं होंगे व कहीं भी अधिग्रहण व मुआवजा की आवश्यकता नहीं पडेगी। इससे किसी भी व्यापारी व स्थानीय निवासी का अहित भी नहीं होगा व योजना की लागत में कमी आने से राज्य सरकार को आर्थिक लाभ भी मिलेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में
सांसद प्रतिनिधि श्री ओम प्रकाश जमदग्नि राजन खन्ना,
जिलाध्यक्ष भाजपा संदीप गोयल व जिला महामंत्री आशूतोष शर्मा भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय सचिव कैलाश केसवानी, प्रदेश सचिव विजय शर्मा, जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर शहर महामंत्री अमन शर्मा, शहर कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा, वरिष्ठ
व्यापारी नेता मुकेष भार्गव, वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल शर्मा, प्रदीप कालरा, प्रदीप अग्रवाल, बृजेश पुरी, गौरव मेहता, वेद अरोड़ा, गोपाल तलवार, अरूण राघव, प्रदीप गोयल बृजवासी, राजेन्द्र जैन, विष्णु शर्मा, विष्णु अरोड़ा, शुभम अग्रवाल, धर्मेन्द्र कण्डवाल, नवीन सोनचा विकास तन्त्रीवाल, मुकेश अग्रवाल, धीरज अनेजा, महेन्द्र अरोड़ा, नवीन सेन्स, दीपांशू सागर सक्सैना, सन्नी सक्सैना, पंकज अरोड़ा, मधुसूदन शर्मा, अभिनव खन्ना, ओम चौधरी, मानिक भार्गव आदि लोग मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!