मनोज सैनी
हरिद्वार। थाना रानीपुर की गैस प्लांट चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी, कांस्टेबल सुनील, मुकेश, हरीश पाल राणा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की एनटीसीपी (राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम) टीम द्वारा बैरियर नंबर 6 पर कोटपा अधिनियम के अंतर्गत तंबाकू और नशीले पदार्थों के विक्रय करने पर लोगों को जागरूक किया एवं चालान काटे गए। जिसमें कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी की एनटीसीपी टीम से डॉक्टर सुनील राणा जिला समन्वयक, सिद्धांत मेहरा, रोहित यादव, अखिलेश जोशी एवं सोशल वर्कर विनोद कुमारी उपस्थित रहे।
पुलिस द्वारा कुल 6 लोगो का 800 रुपए का चालान किया गया एवं एनटीसीपी टीम द्वारा 18 लोगो 2570 रुपए के चालान किए गए।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा