ब्यूरो
रूद्रपुर। उत्तराखंड में अब लव जेहाद के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पुरोला में हुआ लव जिहाद का मामला अभी थमा नहीं था कि अब रूद्रपुर में भी लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है। हिंदुवादी नेताओं के हंगामे के बाद पुलिस ने मामले में युवती की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं।
पीड़िता का आरोप है कि शकील नाम का युवक राहुल बनकर तीन साल से उसकी अस्मत लूटता रहा और जब सच्चाई पता चली तो वह धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी पहले से शादी शुदा है और तीन बच्चों का बाप है। लव जिहाद के मामले की भनक मंगवार शाम को भाजपा एवं हिंदूवादी नेताओं को चल तो कई लोग ट्रांजिट कैम्प थाने पहुंच गये उन्होंने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। तहरीर में युवती ने कहा कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी उक्त युवक ने अपना नाम राहुल बताया। दोनों में बातचीत होने लगी। युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। युवती के मुताबिक इस बीच दो बार वह गर्भवती हुयी लेकिन युवक ने दवाई खिलाकर गर्भ गिरा दिया। तीसरी बार गर्भवती हुयी तो पेट में गर्भ पांच माह का हो चुका था लेकिन उक्त युवक ने फिर से जबरदस्ती दवाई खिलाकर गर्भ गिरा दिया जिससे उसकी जान भी जोखिम में पड़ गयी। युवती के मुताबिक इसी बीच फेस बुक आईडी से प्रेमी की सच्चाई पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। जो शख्स तीन साल से खुद को राहुल बताकर उसके अस्मत को लूट रहा था वह राहुल नहीं बल्कि शकील पुत्र सलीम निकला। मिलक बिचौला थाना भोट रामपुर निवासी शकील पहले से ही शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है। युवती के अनुसार जब उसने शकील से पूछा कि उसने अपनी सच्चाई क्यों छुपायी तो वह धमकाने लगा और कहने लगा कि मेरे साथ शादी करनी है तो धर्म परिवर्तन करना होगा। युवती के मुताबिक शकील ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर धमकी दी कि पूरे परिवार को गला काटकर मार देंगे। युवती का कहना है कि उक्त लोग लगातार उसे फोन पर धमकाते है जिस कारण उसका घर से निकलना दूभर हो गया है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
More Stories
निकाय चुनाव में कॉरिडोर होगा मुख्य मुद्दा। व्यापारी कॉरिडोर के पक्ष हुआ तो होगी भाजपा की जीत।
पुलिस ने चाइनीज़ माँझा बेचने वाले लोगों की काटी पतंग। बीएनएस की धाराओं में किए मुकदमे दर्ज।
निकाय चुनाव: कांग्रेस को लग रहे हैं झटके पर झटके। बड़े से छोटे पदाधिकारियों पर लग रहे हैं अपने चहेतों को टिकट देने और बेचने के आरोप।