दीपा
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानी, शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक भी मोजूद रहे। इस दौरान शहीदों को श्रद्धाजलि भी दी गयी। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नगर क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों की याद में वृक्षरोपण भी किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश को लेकर जनपद में खूब उत्साह देखा जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस से पहले जनपद में जगह जगह कार्यक्रम के साथ तिरंगा यात्रा में नगरवासी शामिल हो रहे है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र पंवार ने बताया कि पूरे नगरपालिका क्षेत्र मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आजादी का अमृत महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में नगरवासी इस उत्सव में शामिल हो रहे है। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष बीना बिष्ट सभासद और पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे।
More Stories
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।
एसडीएम मनीष कुमार को मिला एचआरडीए का अतिरिक्त चार्ज।
निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु अतुल प्रताप नियुक्त हुए नोडल अधिकारी। अब ई-चालान से जमा होगी जमानत राशि।