
मनोज सैनी
लंढौरा। केंद्र और प्रदेश सरकार देश व प्रदेश से भ्रष्टाचार समाप्त करने के भले ही किए दावे कर ले मगर सच तो यह है की भ्रष्टाचार सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की नस नस में बस चुका है। आए दिन देख रहें है की जो लोग ईमानदारी का ढोल पीटते है अभी सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार में लिप्त है। पिछले दिनों ईमानदारी का ज्ञान पेलने वाले जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद त्रिपाठी एक ठेकेदार से एक लाख की घुस लेते हुए पकड़े गए थे। इससे पहले अनेकों सरकारी कर्मचारी घूस लेते हुए पकड़े जा चुके हैं। भ्रष्टाचार का ताजा मामला लंढौरा में सड़क का निर्माण किए बिना ही ठेकेदार को भुगतान करने का प्रकाश में आया है। जहां नगर पंचायत, लंढौरा ने सड़क निर्माण का टेंडर निकाला, कागजों में सड़क बनाई और ठेकेदार को सड़क निर्माण का भुगतान भी कर दिया गया। भ्रष्टाचार के मामले की जानकारी मिलने पर गुस्साए लोगों ने नगर पंचायत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
[yotuwp type=”videos” id=”76_b-pdGOK8″ ]
मोहल्ला गडरियान के लोगों ने बताया कि उनकी गली में वर्ष 2005 में राजेश के घर से शानू के घर तक सड़क बनाई गई थी। यह सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। कई बार सड़क को बनाने की मांग नगर पंचायत से की गई लेकिन अभी तक दोबारा सड़क नहीं बनाई गई। बताया गया है फिर लंढौरा निवासी जुल्फिकार ने सूचना के अधिकार में नगर पंचायत से नगर में बनाई गई सड़कों की सूचना मांगी थी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से दी गई सूचना में वर्ष 2022 में फिर से राजेश के घर से शानू के घर तक सड़क बनाना दर्शाया गया है। जबकि सड़क का निर्माण हुआ ही नहीं है और सड़क निर्माण के लिए एक लाख अट्ठावन हजार का भुगतान लंढौरा में सड़क बनाने वाले ठेकेदार को करना भी दर्शाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है की पंचायत में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क बनी ही नहीं और नगर पंचायत आने पर मोहल्ले के लोगों ने नगर पंचायत के द्वारा ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की जांच करने की मांग के साथ साथ भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।
More Stories
चुनावी प्रक्रियाओं की मजबूती के लिए पार्टी अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता बातचीत के लिए आमंत्रित।
प्रदेशभर में 29 हजार टीबी मरीज किये गये चिन्हित, 23 हजार लोगों ने दी टीबी को मात: रावत
सीपीयू रुड़की टीम ने दिखाई बहादुरी, गंगनहर में डूबती लड़की को बचाया।