मनोज सैनी
नई दिल्ली। चाल चरित्र और चेहरा की बात करने वाली भाजपा का मुस्लिमों के प्रति नाफरती चेहरा उस समय उजागर हो गया जब संसद में स्पीकर के सामने ही भाजपा सांसद रमेश विदुडी बसपा सांसद को देश के नए संसद भवन में संसद की नए भवन में बसपा सांसद दानिश अली को खुलेआम भड़वा, मुल्ला आतंकवादी, कटुआ, उग्रवादी कह रहा है और धमकी देते हुए कह रहा है की इन मुल्लों को बाहर देख लूंगा और यह सब टीवी पर पूरी दुनिया देख रही थी।
दिलचस्प यह है की जब बद दिमाग भाजपा सांसद रमेश विदुदी यह सब बोल रहा था तो पीछे बैठे भाजपा सांसद और पूर्व मंत्री हर्ष वर्धन हंस रहे थे।
[yotuwp type=”videos” id=”BJxpFgiWVaQ” ]
जैसे ही भाजपा सांसद का यह वीडियो संसद से बाहर आया बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और देश के बुद्धिजीवी लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।
SHIVA इलाहाबादी लिखते हैं कि
बीजेपी सांसद की भाषा सड़कछाप ओए भड़वे, ओए उग्रवादी, कटुवे, आतंकवादी, ये मुल्ला आतंकवादी है, बाहर देखूँगा इन मुल्ले को
लोकतंत्र के मंदिर के अंदर एक अन्य मुस्लिम सांसद को इन शब्दों से पुकारते मोदी जी के प्रिय – BJP सांसद रमेश बिधूड़ी
नृपेंद्र सिंह लिखते हैं कि
नई संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी जो शब्द बीएसपी सांसद के लिए बोलते रहे. हम लिख भी नहीं सकते.
गाली देते रहे. पीछे हर्षवर्द्धन हंसते रहे.
कौरवों की सभा की तरह सब धृतराष्ट्र बन गए. स्पीकर की कुर्सी पर बैठे माननीय रोक नहीं पाए.
विपक्ष भी तुरंत मिलकर रोक नहीं पाया.
बाद में रक्षा मंत्री भीष्म की तरह सिर्फ़ खेद जताए.
मेरे देश की संसद में ऐतिहासिक दिन जब हुआ तब रमेश बिधूड़ी के बयान ने कलंक लगाया है.
ज़रूरी है कार्रवाई हो.
नज़ीर बने.
साक्षी लिखती हैं कि
#बीजेपी का चाल चरित्र और दर्पण !
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी एक दूसरे मुस्लिम सांसद के
लिए
“ये मुल्ला आतंकवादी है.. ये उग्रवादी है” कटुए..इसको बाहर देखूंगा…..
@narendramodi जी कुछ प्रकाश डालेंगे और @drharshvardhan जी – बेहूदा हसीं
More Stories
ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू में 26 से 30 सितंबर के बीच होगा “मीडिया की भूमिका” पर सेमिनार का आयोजन।
भाजपा की मांग पर चुनाव आयोग ने बदली हरियाणा चुनाव की तारीख।
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा के विरोध में देश व्यापी आंदोलन करेगी हिंदू युवा वाहिनी। भारत सरकार को दिया मांग पत्र।