मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम परिसर हरिद्वार में आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। महापौर श्रीमति अनिता शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया व सभी के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। आनंदमयी सेवासदन की बालिकाओं के द्वारा रामधुन व राष्ट्रभक्ति के गीतों का गायन किया गया। मेयर महोदया द्वारा बालिकाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मेयर महोदया द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि महात्मा गाँधी स्वच्छता को अपने जीवन में विशेष स्थान देते थे आज के दिवस हम सबको भी उनसे प्रेरणा लेते हुए यह शपथ लेनी चाहिए कि हमें अपनें हरिद्वार को स्वच्छ बनाने में पूर्ण निष्ठा से कार्य करना चाहिए, यह देश की सच्ची सेवा होंगी। इस अवसर पर महापौर श्रीमति अनिता शर्मा नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती सहायक नगर आयुक्त श्यामसुन्दर, अमरजीत कौर, वरिष्ठ वित्त अधिकारी निकिता बिष्ट महापौर जनसम्पर्क अधिकारी देवेश गौतम एवं समस्त नगर निगम के अधिकारीगण-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
More Stories
हरिद्वार महापौर सीट पर दोबारा परचम लहराने के लिए कांग्रेस कॉरिडोर, महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनायेगी मुख्य मुद्दे।
भाजपा के इस कद्दावर नेता ने थामा कांग्रेस का दामन। कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से बौखलाई भाजपा: मुरली
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।