Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

चोरी की नीयत से गुरुद्वारे में घुसे चोरों ने की तोड़फोड़, धार्मिक ग्रंथों को भी पहुंचाया नुकसान। सिख समुदाय में आक्रोश।

ब्यूरो

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम दिनारपुर स्थित गुरुद्वारे में चोरी की नीयत से घुसे लोगों द्वारा तोड़फोड़ और धार्मिक ग्रंथों को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर सिख समुदाय के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने गुरुद्वारे के अंदर इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह पथरी थाने में धरना दिया। धरने की जानकारी मिलने पर कार्यवाहक थाना प्रभारी अशोक रावत धरने पर पहुंचे और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर सिख समुदाय का गुस्सा शांत कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह ढाई बजे कुछ लोग ग्राम दिनारपुर स्थित गुरुद्वारे में चोरी की नीयत से घुस गए और सीसीटीवी कैमरे बंद कर धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की। उन्होंने धार्मिक ग्रंथों को नुकसान पहुंचाया। तोड़फोड़ की आवाज सुनकर गुरुद्वार के ग्रंथियों की आंखें खुल गईं। इस पर सिख समुदाय के काफी लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि अन्य आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि गुरुद्वारे में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। मंगलवार की सुबह कुलवीर सिंह के नेतृत्व में सिख समुदाय के सैकड़ों लोग पथरी थाने पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। इसके बाद सिख समुदाय के लोग थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठने वाले लोगों में कुलवीर सिंह, साहब सिंह, कश्मीर सिंह, दलजीत सिंह, बलबीर सिंह, होशियार सिंह, कुलवंत सिंह, मोहन सिंह, कुलविंदर सिंह, सुबेदार सिंह, अमरजीत सिंह, सुब्बा सिंह, महेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह, लोकेन्द्र सिंह, जोगेन्दर सिंह, हरजीत सिंह आदि शामिल रहे है। कार्यवाहक थाना प्रभारी अशोक रावत का कहना है कि आरोपी आशीष निवासी अहमदपुर ग्रन्ट व अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी आशीष को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Share
error: Content is protected !!