सुनील मिश्रा
हरिद्वार। उददेश्वर पब्लिक स्कूल ज्वालापुर में श्री अरविंदो की नेशनल एजुकेशन पॉलिसी का दो दिवसीय कार्यशाला 3 और 4 नवंबर को आयोजित की गई। कार्यशाला कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका अंजना पूनम कीर्ति नूपुर जोशी व सुधा कालिया रही। जिन्होंने सभी अध्यापकों व छात्र-छात्राओं को शिक्षा से संबंधित अपने विचारों द्वारा आगे बढ़ाने को प्रोत्साहित किया एवं सभी अध्यापकों व छात्रों के विचारों को शिक्षा के क्षेत्र में जानने का प्रयास किया। कार्यशाला में स्कूल प्रबंधक कमल किशोर शर्मा, डॉक्टर शैलजा मैम एवं उददेश्वर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती आरती गौतम, उप प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता शर्मा उपस्थित रही। कार्यशाला में अंजना पूनम व कीर्ति ने सभी छात्रों व अध्यापकों को शिक्षा से संबंधित कई प्रकार के कार्यकलाप कराये जो सभी के लिए उत्साहवर्धन व प्रेरणादायक रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक द्वारा कार्यशाला का समापन करते हुए उददेश्वर पब्लिक स्कूल के सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई एव सभी को आशीर्वाद प्रदान किया गया।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा