मनोज सैनी
सिलक्यारा। सिलक्यारा उत्तरकाशी की टनल से किसी भी समय खुशखबरी की ख़बर मिल सकती है जिसका देश 17 दिन से इंतज़ार कर रहा था।
साथ ही टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकलने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के समाप्त होने की घोषणा हो सकती है और 41 श्रमिक बाहर आ सकते है।
बता दें कि 12 नवंबर से सिलक्यार टनल में 41 श्रमिक फंसे है जिन्हे बाहर निकालने के लिए अनेकों प्रयोग व मशीनरी का प्रयोग किया गया मगर अंत में वही काम आया जो हम परम्परागत रूप से खुदाई के लिए करते आ रहे थे। दिल्ली से टनल की खुदाई के लिए मजदूर बुलाए गए जिन्होंने दिन रात एक कर टनल की खुदाई की और अब वह अपनी मंजिल से मात्र 2 मीटर की दूरी पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए सिलक्यारा के पास हलचल भी तेज हो गई है और टनल में फंसे 41श्रमिक किसी भी समय बाहर आ सकते हैं।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा