
पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे बड़े देह व्यापार का खुलासा करते हुए 6 स्पा सेंटरों पर दबिश देते हुए 61 युवक – युवतियों को आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ा है इनमें से 44 लड़कियां और 21 युवक शामिल हैं। मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित आदित्य मॉल और राजहंस प्लाजा का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर खास की सूचना पर मॉल में स्पा सेंटर पर छापा मारा गया जहां स्पा की आड़ में जिस्मफरोसी का धंधा चल रहा था। छापा पड़ते ही वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ में पुलिस ने 6 स्पा सेंटरो से 61 युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार किया है जिनमें 44 लड़किया और 21 युवक शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए लड़के लड़कियों की संख्या ज्यादा होने के कारण पुलिस को बस बुलानी पड़ी। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है और सभी स्पा सेंटर भी सील कर दिए है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद मालूम हुआ कि स्पा के मालिक युवतियों को तरह तरह से ब्लैक मेल कर जिस्म फरोशी का धंधा करवा रहे थे।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
एक और शातिर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जहर देकर मार डाला।
प्रेमिका ने प्रेमी व अन्य के साथ मिलकर कराई अपने देवर की हत्या, देवर की जमीन पर थी महिला आरोपी की नजर।