मनोज सैनी
रुड़की। खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा कराई जा रही शादियों पर जनता केबिनेट पार्टी की लोक सभा प्रत्याशी भावना पाण्डे ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए आज फिर उमेश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है की बलात्कारी आदमी हमारी देवनगरी को पतित कर रहा है।
[yotuwp type=”videos” id=”o1alFOIXbfo” ]
शादी के सवाल पर भावना पाण्डे ने कहा की वह फर्जी शादियां करवा रहा है। इतना ही नहीं पांडेय ने कहा की 121 शादियों में 5 शादी हरिद्वार की और 2 शादी सहारनपुर की हैं। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा की 121 शादियों में से अधिकतर फर्जी शादी है, 10 शादी ही सही होंगी। उन्होंने कहा की यदि वास्तव में उमेश कुमार 121 शादियां करवा रहा है तो उनके रजिस्टर सार्वजनिक करवाए जाएं और उनकी जांच करवाई जाए। जैसे वह अखबारों में बड़े बड़े विज्ञापन देता है उसी प्रकार उनकी सूची भी सार्वजनिक करें। पांडेय ने कहा की उमेश कुमार झूठा आदमी है और उसने 2-2 बलात्कार किए है, जो हमारे सामने है और ऐसे अनेकों कृत्य किए होंगे, जो अभी सामने नहीं आए हैं।
More Stories
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।
एसडीएम मनीष कुमार को मिला एचआरडीए का अतिरिक्त चार्ज।
निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु अतुल प्रताप नियुक्त हुए नोडल अधिकारी। अब ई-चालान से जमा होगी जमानत राशि।