मनोज सैनी
हरिद्वार। देश की आजादी के लिए अनेकों आंदोलन की रूपरेखा और दिशा तय करने वाले ऐतिहासिक स्थान सुभाष घाट पर स्थित कांग्रेस कार्यालय को आज हरिद्वार सिविल जज जूनियर, विवेक सिंह राणा के आदेश पर आज शिव कुमारी के पक्ष में खाली करा लिया गया। कार्यालय को लेकर लंबे समय से न्यायालय में वाद चल रहा था। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने मामले में काबिज कांग्रेस को प्रतिमाह निश्चित किराया अदा करने के निर्देश दिए थे। तय किराया समय से अदा न करने पर न्यायालय ने वादकारी शिव कुमारी माता अमित कौशिक के पक्ष में कार्यालय खाली कराने के आदेश के बाद आज कार्यालय खाली करा लिया गया। कांग्रेस कार्यालय के इस तरह खाली कराए जाने को लेकर हरिद्वार कांग्रेस की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है कि 2 अप्रैल को मेरी महानगर कांग्रेस पद पर नियुक्ति हुई थी उसके बाद कार्यालय का किराया लगातार जमा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यालय का किराया तो पहले भी जमा किया जाता रहा है मगर किराया समय से जमा नहीं हुआ। दूसरी और महानगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय को सुनियोजित और षडयंत्र के तहत कार्यालय का ताला तोड़कर खाली कराया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल पर भी आरोप लगाते हुए बताया कि अमीन का कहना था कि हमने नियमानुसार कार्यालय को खाली कराया है और जब हमने संजय अग्रवाल से कब्जा लेने की बात कही तो उन्होंने कहा कि आप कब्जा ले लो।
[yotuwp type=”videos” id=”82MP-9xK92M” ]
पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल पर लगे आरोपों के बाबत जब उनसे जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि मुझे अमीन ने 1 बजे के लगभग बताया कि हमने कब्जा ले लिया है और यदि अमीन कब्जा ले लो की बात कह रहा है तो वह झूठ बोल रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं कार्यालय को लेकर एक स्थानीय निवासी का कहना है कि कब्जा लेने वाली शिव कुमारी के पुत्र अमित कौशिक ने कब्जा लेते ही कार्यालय को राम किशोर लाला को बेच भी दिया है।
दूसरी और महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कोतवाली हरिद्वार में इस संदर्भ में तहरीर दी है जिसमें उन्होंने लिखा है की आज 19/12/2023 को दोपहर 12-12 बजे अमित कौशिक ने अन्य लोगो के साथ मिल कर सुभाष घाट हर की पैड़ी कांग्रेस कार्यालय का ताला तोड कर कार्यालय का फर्नीचर, गैस का सिलेंडर, चंदे के 1250 रूपये जबरदस्ती लूट कर ले गये है। जानकारी मिलने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष अमन गर्ग कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे तो पूरे प्रकरण की जानकारी मिली। ताला तोड़ने की वीडियो भी है, मौके के गवाह भी है। इसलिए तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाना आवश्यक है।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।