Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पुलिस ने किया ब्लाईंड मर्डर का खुलासा: जीजा ने साथी के साथ मिलकर की साले की हत्या, खुलासे से परिजन हैरान।

मनोज सैनी

हरिद्वार। थाना बुग्गावाला क्षेत्र के तेलपुरा नदी के किनारे रेत में 30 दिसंबर को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने पर पर क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। शव का पंचायतनामा व पहचान करने के लिए की 72 घण्टे रुड़की की मोर्चरी में रख बस अड्डा, रेलवे स्टेशन एवं मुख्य-मुख्य स्थानों पर मृतक के पम्पलेट चस्पा किये गये। 2 जनवरी को मकसूद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर ने शव को अपना पुत्र मुकीम बताते हुए शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के बाद शव का अन्तिम संस्कार किया। मृतक की माता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुत्र की हत्या के संबंध में थाना बुग्गावाला में मु0अ0स0 03/2024 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

[yotuwp type=”videos” id=”eNicrYvaBFw” ]

काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने शिकायत दर्ज होने के करीब 48 घंटे के भीतर शेरपुर अड्डा विहारीगढ जिला सहारनपुर से हत्या के 03 अभियुक्तों अमजद पुत्र इखलाक निवासी शेरपुर खानाजादपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उ0प्र0, साईर अली उर्फ छोटा पुत्र हमीद निवासी मुकर्रम पुर कालावाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, गुफरान पुत्र फुरकान निवासी शेरपुर खानाजादपुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उ0प्र0  को आला-ए-कत्ल व घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट LXI सहित दबोचने में कामयाबी हासिल की । अभियुक्तों को मा0 न्यायालय समक्ष पेश किए जाने की तैयारी प्रचलित है।
पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मृतक मुकीम अपने पिता का अकेला बेटा था और बापू के पास मुनाफे वाली जमीन बहुत थी। मुकीम के जीजा अमजद ने षड्यंत्र रचकर जमीन की वसियत अपने नाम करवायी। मुकीम की शादी तय होने की खबर मिलने पर अमजद को लगा कि अब तो प्रॉपर्टी हाथ से गई।

प्रॉपर्टी बचाने के लिए मृतक के जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 29 दिसम्बर की रात को मुकीम की हत्या कर शव को तेलपुरा नदी के किनारे रेत में दबा दिया। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।

Share
error: Content is protected !!