
मनोज सैनी
जल्दबाजी और लापरवाही के चलते एक बुजुर्ग की रेलवे क्रॉसिंग पर पल भर में जान चली गई। घटना कानपुर के पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग की है जहां रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद भी लोग एक-एक करके ट्रैक को पार कर रहे थे। इस बीच एक बुजुर्ग शख्स अपनी साइकिल लेकर रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच सामने आ रहे तेज रफ़्तार ट्रेन ने उसे उड़ा दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बुर्जुग रेलवे फाटक के बंद होने के बाद भी अपनी साइकिल को लेकर नीचे निकल गया और पटरी पार करने के दौरान ट्रेन आ गई और उसकी जान चली गई। जानकारी के अनुसार हादसा 14 जनवरी को हुआ। हादसे के बाद रेलवे विभाग ने शव को बरामद कर बुजुर्ग के बारे में पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।