मनोज सैनी
हरिद्वार। बंद मकानों में रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के दो सदस्यों को सिविल लाइंस रूड़की पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से नगद 3.13 लाख रुपए और स्कूटी बरामद करने सहित एक आरोपी के खाते को फ्रीज भी किया है।
सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया 20 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा कमरे का ताला तोड़कर ज्वेलरी व नगदी चोरी की थी। इस संबंध में चौधरी चरण सिंह कॉलोनी रुड़की निवासी धर्मेंद्र कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद 27 जनवरी की रात सिविल लाइन रुड़की स्थित घर का ताला तोड़कर ज्वेलरी व नगदी चोरी करने के संबंध में अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय नेमचंद जैन की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।
घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दोनों घटनाओं की गहराई से पड़ताल कर गैंग के पर्दाफाश के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कोतवाली रुड़की में एक पुलिस टीम गठित कर मामले की शुरुआती पड़ताल की तो सामने आया कि चोर चिन्हित घरों के मुख्य दरवाजे के बजाए दीवार फांदकर छत पर चढ़े और फिर घर के अंदर घुसकर सिर्फ सोने के जेवरात व नगदी को अपना निशाना बनाया। जांच में सामने आया की दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। प्रकाश में आयी संदिग्ध स्कूटी की पड़ताल कर स्कूटी मालिक अजय कुमार को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर स्पष्ट हुआ कि उक्त स्कूटी मालिक ने ही अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रुड़की क्षेत्र की दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरोह द्वारा बीते वर्ष मार्च के महीने जनपद देहरादून के मेंहदीपुर कला क्षेत्र में भी नकबजनी करने की बात सामने आयी। पुलिस टीम ने गिरफ्त में आए आरोपी की निशानदेही पर गिरोह में सम्मिलित एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा लिया। आरोपियों के नाम अजय कुमार पुत्र प्रदीप सिंह और भोले पुत्र चंद्र मोहन निवासी पठानकोट बाजार पठानकोट बताए गए हैं। आरोपियों के पास से 03 लाख 13 हजार रुपए नगदी बरामद की और भोला के बैंक खाते में 48000 रुपए फ्रीज किए है। घटना में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद की है।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।