
मनोज सैनी
हरिद्वार। होटल संगम निकट ऋषिकुल तिराहे के पास आज शाम केवल होटल में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर से 3 टीमें एवं फायर स्टेशन सिडकुल से भी एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि होटल के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी हुई थी जो की अन्य फ्लोर पर फैल रही थी। टीम ने सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर में जो कर्मचारी फंसे हुए थे पुलिस टीम द्वारा उनको निकाला गया उसके बाद ऊपर से चिल्लाने की आवाज सुनाई देने पर तो पीछे से जाकर देखा तो सबसे ऊपर वाली मंजिल पर कुछ यात्री फंसे हुए थे सबसे पहले उनको शांत किया गया और तत्काल मल्टीप्ल लैडर लगाकर सभी को सकुशल बाहर निकाला गया एवं होटल में लगी आग को आवश्यक उपकरणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क