Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पत्नी की हत्या का हरिद्वार पुलिस ने किया हैरतअंगेज खुलासा। 44 लाख के लोन से छुटकारे और प्रेमिका से खुलकर गुफ़्तगू करने के लिए शौहर ने रची थी साजिश।

मनोज सैनी

रुड़की। कोतवाली मंगलौर में 7 फरवरी को रात्रि को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि नहर पटरी नसीरपुर में एक दुर्घटना हुई है जिसमें महिला नहर में डूब गई है और 1 व्यक्ति डूबने से बच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य को अंजाम दिया। 8 फरवरी को घटना को संदिग्ध बताते हुए नहर में बही मृतका के पिता ने अपने दामाद और अन्य द्वारा साजिश रच कर विवाहिता को गंगनहर में धक्का देकर हत्या कर देने के संबंध में अंतर्गत धारा 302, 201 120बी में मुकदमा दर्ज कराया।

घटना के खुलासे के लिए गठित टीम ने पूरे मामले की पड़ताल की तो सामने आया कि मृतका के नाम पर 44 लाख रुपए का बैंक लोन था। आरोपी पति अतेंद्र ज्वालापुर में आटा चक्की उद्योग का कार्य करता है। इस कार्य के लिए मृतका के नाम पर 44 लाख रुपए का लोन लिया गया था। अन्य आरोपी आटा चक्की पर ही काम करता था। आरोपित पति का बैंक में काम कर रही महिला के साथ हरिद्वार में अवैध संबंध भी सामने आया है। अभियुक्त ने बैंक जाकर पता किया तो वहां उसको पता चला कि मरने के बाद लोन माफ हो जाता है। मामला पता चलते ही योजनाबद्ध तरीके से मृतका को शराब पीने की आदत डाली गई।

घटना के दिन मृतका को धोखे से काफी शराब पिलाकर जबरदस्ती वेगनआर मे डालकर हरिद्वार लाया गया। दूसरा आरोपित (चक्की में काम कर रहा आरोपित जिसे मुख्य आरोपित ने 5 लाख देने का वायदा किया था) मोटरसाइकिल पर पीछे-पीछे आ रहा था। दोनों ने रास्ते में मृतका को पुन: शराब पिलाई और फिर नहर पटरी नहर नसीरपुर के पास धकेल दिया। मोटरसाइकिल को नहर में डालकर पुलिस का ध्यान भटकने के लिए एक्सीडेंट की प्लानिंग भी की गई और डायल 112 तथा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई जिससे मृतका को रास्ते से हटाकर प्रेम के दरवाजे भी खोले जाएं और लोन भी माफ हो जाए।

पुलिस टीम ने 10 फरवरी को दोनों आरोपियों अतेंद्र पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम झडका थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, अजय प्रकाश उर्फ रवि पुत्र भानु प्रकाश निवासी उपरोक्त को दबोचने में सफलता हासिल कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। लोन निपटाने और प्रेमिका से और ज्यादा ताल्लुकात बढ़ाने के लिए की गई इस वारदात को जनता के सामने लाते हुए पुलिस टीम ने कार में छूट रखी मृतका की टोपी को भी आरोपी पति की निशानदेही पर नहर पटरी से बरामद किया।अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हत्या किए जाने का आइडिया टीवी सीरियल सीआईडी देखने के बाद आया। नहर में मृतका के शव की तलाश जारी है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतका की टोपी, मृतका का पिट्ठू बैग, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मय हेलमेट, घटना में प्रयुक्त वेगनआर भी बरामद कर ली है।

Share
error: Content is protected !!