क्राइम ब्यूरो
कलियर। चाकू कांड में पुलिस ने 12 घंटे में एक आरोपी को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी युवक ने प्रेमिका को प्रपोज करने पर युवक की हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मृतक युवक कि मां आयशा ने तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र कासिफ को मुराद और सुहैल निवासी रहमतपुर ने रविवार की शाम को दरगाह साबिर पाक के पैतियानी गेट सूरत वालों की खानकाह के पास बुलाकर उस पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू भी बरामद कर लिया।
पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया की कासिफ से पिछले दो सालों से उनकी दोस्त थी। रविवार की शाम को सुहैल और वह कलियर आकर कबूतरखाने के पास बैठे थे। इस दौरान कासिफ भी वहां पर आ गया। तीनों दोस्त बैठकर बातें कर रहे थे। कासिफ ने प्रपोज डे पर सुहैल की गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था। जिस बात को लेकर सुहैल और कासिफ में झगड़ा हो गया और दोनों एक-दूसरे को गाली गलौच करने लगे। इसी दौरान चाकूबाजी में सुहैल ने चाकू से कासिफ के सीने के पास हमला कर दिया। इसी दौरान मुराद नें भी चाकू से कासिफ के पेट के पास हमला कर दिया। जिससे कासिफ घायल होकर गिर गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी मुराद निवासी रहमतपुर को बुलंद दरवाजे के पास नहर पटरी से गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस फरार आरोपी सुहैल की तलाश में जुटी है।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा