Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

फ्लाई ओवर के नीचे रास्ता देने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन।

मनोज सैनी

हरिद्वार। मायापुर कांग्रेस के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव के नेतृत्व पुराने एआरटीओ के पास सप्तसरोवर रोड को हाइवे व पावन धाम मंदिर की सड़क से जोड़ने के लिए क्षेत्रवासियो ने प्रदर्शन कर धरना दिया।

कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने कहा फ्लाई ओवर बनने से हाइवे से पावन धाम मंदिर की सड़क को बंद कर दिया गया है जिससे आम जन, व्यापारियों, होटल ढाबे और यात्रियों के इस सड़क पर न आने से रोजगार कमाई का संकट खड़ा हो गया है। साथ ही रेड़ी, ठेली, रिक्शा वालो को एक सड़क से दूसरी तरफ जाने में परेशानियों का सामना करना पढ रहा है।

व्यापारी हरिनारायण व ओम पहलवान ने कहा हाइवे का निर्माण कर रहे अधिकारियों को छोटे व हल्के वाहनों, रेडी ठेली रिक्शा के लिए पावन धाम मंदिर की सड़क को सप्तसरोवर की सड़क से जोड़ा जाना चाहिए।
शिवकुमार राजपूत, सन्नी मल्होत्रा, मोहन दास तोमर ने कहा पिछले एक साल से यह रास्ता बंद है इससे हम लोगो को बहुत नुकसान हुआ है। अधिकारियों व सरकार को सभी के हित के बारे में सोचते हुए यह रास्ता खोल देना चाहिए।
ऋषभ वशिष्ठ व क्षेत्रवासियो ने हाइवे निर्माण कर रहे अधिकारियों व सरकार से कहा जल्द ही दोनो सड़को को आपस में जोड़ें नही तो क्षेत्रवासियो द्वारा उग्र प्रदर्शन धरना दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालो में तरुण सैनी, शुभम जोशी, सरथ शर्मा, विशाल निषाद, राजू, अनिल , डोमन दास, रवि ठाकुर, मानू, दीपक, गोविंद, विक्की राजपूत आदि शामिल थे।

Share
error: Content is protected !!