Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सलेमपुर महदूद में इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का विदाई सम्मान समारोह। सलेमपुर इंटर मीडिएट के बच्चे प्रदेश में करेंगे टॉप: राव आफाक

मनोज सैनी
हरिद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर महदूद में इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत, हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने उपस्थित सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के समय यदि किसी गुरुजन ने आपको डांट या फटकार लगाई हो या मारपीट की है तो वह कॉलेज में अनुसासन बनाने हेतु व आपको गलत दिशा से हटाकर आपकी भलाई के लिए किया होगा। आप सभी बच्चे अपने गुरुजनों से जाने अनजाने में हुई शरारतों, भूल एव गलतियों से क्षमा याचना करके उनकी शुभकामनाएं लेकर परीक्षा में जाएं क्योंकि गुरु के दिल से निकली हुई दुआ आपका भविष्य उज्जवल करेगी। उन्होंने बच्चों से कहा की आपको फर्स्ट में से फर्स्ट आने का प्रयास करना होगा और इसके लिए आपको दिल और दिमाग खुला रख एकाग्रता से पढ़ना होगा। उन्होंने आशा वक्त की कि सलेमपुर महदूद इंटर मीडिएट के बच्चे प्रदेश में टॉप करेंगे। समारोह में गोविंद राव आफाक अली व एडवोकेट राव फरमान अली ने सभी बच्चों को फल, मिष्ठान और पेन आदि वितरित किए। इस अवसर पर मिस्टर फेयर वेल सलमान व मिस फेयर वेल जेडीए जका एवम कुमारी आंचल निकिता नर्गिस को मिस फेयरवेल ताज पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सुरेश चन्द्र दिवेदी जी को भी नर्गिस व इलमा तथा राव फरमान अली के साथ विभिन्न पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सैनी, बिजेंद्र सैनी तथा एनसीसी ऑफिसर वासुदेव मलासी ने किया। समारोह में प्रधान पुत्र मोहित पाटिल, एच के राठौर, शिव प्रसाद कुशवाह, नीरू, शिव कुमार पाल, राजेंद्र सैनी, गोरेस कुमार, राजकुमार वर्मा, शशि, सुभाष यादव, बी आर पटेल, शांति देवी, फलक नाज आदि गुरू जनों एवम अभिभावकों ने भी बच्चो उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।

Share
error: Content is protected !!