Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले 2 तथाकथित पत्रकार 10 हजार की नगदी सहित दबोचे।

मनोज सैनी

हरिद्वार। पत्रकारिता के नाम पर कुछ असामाजिक नकारात्मक तत्व अवैध वसूली और धमकी देने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पिछले दिनों एचआरडीए ने भी ऐसे पत्रकारों पर लगाम लगाई थी, जो एचआरडीए के नाम पर अवैध उगाही करते पाए गए थे। पत्रकारिता के नाम पर अवैध उगाही करने वाला ताजा मामला थाना सिडकुल क्षेत्र का सामना आया है जहां सिडकुल पुलिस ने कम्पनी के ठेकेदार की शिकायत पर 20 हजार की डिमांड करने वाले दो कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोप हैं कि कथित पत्रकार ठेकेदार से 10 हजार रूपये पहले की वसूल चुके है। जिनसे पुलिस ने ठेकेदार से वसूले गये 10 हजार रूपये बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हारिदार श्री प्रमेंद्र डोभाल ने पत्रकारिता की आड़ में लोगों से जबरन वसूली की घटनाओं की लगातार मिल रही शिकायतों को गम्भीरता से लिया है। एसएसपी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट रुप से निर्देशित किय गया है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ बिना कोई नरमी दिखाए सख्त कार्यवाही की जाये।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिडकुल पर शिकायतकर्ता जोगिंदर सिंह द्वारा पत्रकारिता की आड़ में अपनी पहुंच का धौंस दिखाकर 02 व्यक्तियों द्वारा अवैध रुप से पैसे की मांग करने के संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

ट्रैक्टर व जेसीबी का मालिक शिकायतकर्ता सिडकुल कंपनियों में काम का ठेका लेता रहता है। इसी वजह से तथाकथित फर्जी पत्रकारों द्वारा उससे अनावश्यक रूप से पैसे की मांग कर परेशान किया जा रहा था। दोनो कथित आरोपी नवनीत शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी मंगल विहार कॉलोनी धीरवाली ज्वालापुर, विनीत कौशिक पुत्र जालेदर कौशिक निवासी महादेवपुरम सिडकुल अधिमान्य पत्रकार एकता कल्याण संघ पहचान पत्र संख्या APEKS /012/202 जिसमें नवनीत शर्मा अंकित था दिखाकर पैसे की मांग करने लगे। ये भी सामने आया कि दोनों आरोपी अपनी धमक दिखाकर पहले भी शिकायतकर्ता से पैसे ले चुके हैं। आरोपियों द्वारा 20000/- रुपये की मांग करने पर शिकायतकर्ता द्वारा उन्हे 10000/- रुपए दिए गए तो दोनों आरोपी बाकी राशि भी मांगने लगे। मुकदमें के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने दोनों तथाकथित पत्रकारों को दबोचकर उनके कब्जे से ₹10000/- रुपए भी बरामद किए। दोनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Share
error: Content is protected !!