Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

लो कर लो बात: बिना ड्राइवर के 84 किमी तक पटरी पर दौड़ी मालगाड़ी, मचा हड़कंप, वीडियो वायरल।

रविवार की सुबह रेलवे ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई जब एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के करीब 84 किलोमीटर तक रेलवे पटरी पर दौड़ती रही। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। ट्रेन को पंजाब के दसूहा के पास रोका गया। रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। ड्राइवर की लापरवाही से रेलवे की पटरी पर दौड़ रही ट्रेन का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह करीब 7:10 बजे की है। जम्मू के कठुआ में ड्राइवर ने मालगाड़ी संख्या 14806R को रोका था। यहां ड्राइवर ट्रेन से उतरकर चाय पीने चला गया। इसी दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी और स्पीड पकड़कर दौड़ने लगी। मालगाड़ी कंक्रीट लेकर जा रही थी। यह कंक्रीट कठुआ से लोड किया गया था। जब चालक और सह-चालक चाय के लिए रुके तो इंजन चालू था। उसी बीच सुबह 7:10 बजे ट्रेन अचानक चल पड़ी। सूत्रों का कहना है कि ट्रेन से उतरने से पहले ड्राइवर ने हैंडब्रेक नहीं खींचे थे।

सोशल मीडिया पर यूजर बिना ड्राइवर के दौड़ रही ट्रेन की वीडियो पोस्ट करते हुए लिख रहे हैं की मोदी जी ने रेल को भी आत्मनिर्भर बना दिया है।

Share
error: Content is protected !!