Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पुलिस का नशे के सौदागरों पर प्रहार: 30 लाख की स्मैक के साथ सुभाष नगर निवासी दंपत्ति सहित 4 गिरफ्तार।

मनोज सैनी

हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में बीते रोज एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल को गुप्त सूत्र के माध्यम से स्मैक की बड़ी डील होने का इनपुट मिला। मिले इनपुट को साझा करते हुए एसएसपी द्वारा सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर को कोतवाली ज्वालापुर एवं A.N.T.F. की संयुक्त टीम गठित करते हुए डील में शामिल हो रहे सभी तस्करों को दबोचने के कड़े निर्देश देते हुए मॉनिटरिंग का जिम्मा खुद अपने हाथ में लिया गया।

संयुक्त टीम ने आपस में अच्छा तालमेल दिखाते हुये काफी समय से पुलिस की रडार पर चल रहे रईस उर्फ गोलू पुत्र सईद निवासी लादपुर खुर्द लक्सर हरिद्वार, शहजाद उर्फ गड्डी पुत्र फुरकान निवासी जबरदस्तपुर रुड़की हरिद्वार के साथ-साथ आरोपी दंपत्ति अभिषेक राजपूत पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम स्याऊ थाना चाँदपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी चोर गली सुभाष नगर ज्वालापुर, महिला पत्नी अभिषेक निवासी उपरोक्त को दबोचकर उनके कब्जे से कुल 308 ग्राम स्मैक, 14000/- नगदी, डिजिटल तराजू एंव डील के दौरान प्रयोग की गई एक कार i20 रंग सफेद रजि0 नम्बर UK17R-2584 बरामद की। आरोपी दंपत्ति में से कथित पति अभिषेक कुछ समय पूर्व ही N.D.P.S ACT में जमानत पर रिहा हुआ था उसकी पत्नि N.D.P.S ACT के अभियोग मे पूर्व से वाँछित चल रही थी। बरामदा माल के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिसिया पूछताछ में कुख्यात नशा तस्कर रईस उर्फ गोलू अपने साथी शहजाद उर्फ गड्डी के साथ बरेली से डिलीवरी प्राप्त कर i20 कार से यह स्मैक आरोपी दंपत्ति को देने आये थे। महिला के कब्जे से बरामद नगदी 14000/- रुपये स्मैक को फुटकर में बेचकर जोड़ी गई थी। आरोपी दंपत्ति स्मैक मंगाकर उसे छोटी-छोटी मात्रा मे नशा करने वालो व स्कूली बच्चो को अच्छे दाम पर बेचते थे। दंपत्ति ने नशा सामग्री बेचकर वर्ष 2020 में सुभाषनगर में एक घर खरीदा था जो पति अभिषेक के नाम पर है। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो शहजाद 10वीं फेल है और रईस अनपढ़। नशा तस्कर दंपत्ति में पति 10वीं पास है और पत्नी 10वीं फेल।

नशे के सौदागरों को दबोचने में सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई विकास रावत, एसआई रविन्द्र जोशी, एसआई ललिता चुफाल, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह राणा और A.N.T.F. Insp. नरेन्द्र सिंह बिष्ट (प्रभारी), एसआई रणजीत तोमर, हेड  कांस्टेबल देशराज, रियाज अली, सुनील, मुकेश शामिल थे।

एसएसपी हरिद्वार, प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है साथ ही कहा है कि जो कोई भी गलत धंधों में लिप्त है छोड़ेंगे नहीं, यह बड़ी कार्रवाई हरिद्वार के नशा तस्करों के लिए साफ संदेश है, हम इनकी अलग-अलग स्थानों में फैली संपत्तियों का ब्यौरा भी जुटा रहे हैं, टीम ने बढ़िया काम किया है।

Share
error: Content is protected !!