Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

लोकसभा चुनाव-2024: भाजपा ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली सूची, हरिद्वार और पौड़ी पर अभी निर्णय नहीं।।

मनोज सैनी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुनावी शंखनाद कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। बाकी सीटों पर मंथन चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। अमित शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में होंगे। 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में हैं। इसके अलावा दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को भी लोकसभा का टिकट दिया गया है।

PRESS RELEASE–1st list of BJP candidate GE to the for Lok Sabha Election 2024 on 02.03.2024

उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने तीन लोकसभा सीटों अल्मोड़ा पिथौरागढ़, नैनीताल उधम सिंह नगर और टिहरी सीट से उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया। टिहरी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद रानी राज्यालक्ष्मी शाह को टिकट दिया गया है। नैनीताल लोकसभा सीट से केंद्रीय राज्य मंत्री व मौजूद सांसद अजय भट्ट को टिकट दिया गया है। वही अल्मोड़ा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद अजय टम्टा को चुनाव मैदान में उतरा गया है। अभी हरिद्वार लोकसभा सीट और पौड़ी लोकसभा सीट पर पार्टी ने अभी निर्णय नहीं लिया है।

Share
error: Content is protected !!