Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अंकिता भंडारी और आशुतोष नेगी मामले को लेकर धामी सरकार पर गरजे उत्तराखंड आंदोलनकारी। आशुतोष नेगी को रिहा करने और वीआईपी को गिरफ्तार करने की मांग।

मनोज सैनी

हरिद्वार। अंकिता भंडारी केस को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने, पत्रकार आशुतोष नेगी को तुरंत रिहा करने, वंचित राज्य आंदोलनकारियों की चयनित सूची को तुरंत जारी करने और मूल निवास 1950 और भू कानून को लागू करने की मांग को लेकर आज उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी की अध्यक्षता और जसवंत सिंह बिष्ट के संचालन में नगर मजिस्ट्रेट, हरिद्वार के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया।

धरना प्रदर्शन को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि अंकिता भंडारी को को न्याय दिलवाने के लिए संघर्षरत पत्रकार आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी के बाद पहाड़ ही नहीं मैदानी क्षेत्र में भी धामी सरकार और उत्तराखंड पुलिस के खिलाफ जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।आशुतोष नेगी को तुरंत रिहा किया जाए, अंकिता भंडारी केस में वीआईपी का नाम उजागर करके उसकी तुरंत गिरफ्तारी की जाए और लंबे समय से वंचित राज्य आंदोलनकारी की जो सूची सरकार के पास है उसे तुरंत जारी किया जाए, मूल निवास 1950 और भू कानून पर भी तुरंत सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा जनपद हरिद्वार में संयुक्त संघर्ष समिति एक निर्णायक आंदोलन करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। जोशी जी ने बताया कि पहाड़ के लोगों ने अपनी शहादत देते हुए उत्तराखंड का निर्माण इसलिए नहीं करवाया कि यहां की बहु बेटियों के साथ अन्याय हो और सरकार अपनी आंख बंद करके बैठी रहे और दोषियों को बचाने के लिए ओछे हथकंडे अपनाए। उत्तराखंड के लोग यह कतई सहन नहीं करेंगे। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम ज्ञापन भी दिया गया।

धरना प्रदर्शन को श्रीमती सरिता पुरोहित,विजय जोशी,शांति मनोडी,डी एन जुयाल,जगत सिंह रावत,तेज सिंह रावत, एम एस वर्मा, आर पी जखमोला,तरुण व्यास, प्रवीण कुमार, मणिकांत शर्मा आदि लोगों ने भी संबोधित किया। धरना प्रदर्शन में भागीदारी करने वालों में कामरेड साकेश वशिष्ठ,भोपाल सिंह बिष्ट,भगवान जोशी,विष्णु दत्त सेमवाल,जगदीश रावत, कालूराम, महानंद बलोदी, अजब सिंह चौहान, विजयपाल सिंह, सुनीता जुगरण, मीरा रतूड़ी, पुष्पा चौहान,प्रताप सिंह थपलियाल, ग्रीस ध्यानी, आनंद मणि नौटियाल, विष्णु दत्त सेमवाल शोभा पटवाल, के एन जोशी, श्रीचंद बुटोला, एल एस रावत, ओ पी कुकरेती, कालिका प्रसाद काला, ख्यात सिंह रावत भगवान जोशी, एम एस नेगी,ललिता प्रसाद पांडेय, वी के सिंह, केशव देव सेमवाल, मुनरिका यादव, उषा जोशी सुशील पांडे, मालती रावत, विमल बडोनी, शशि भूषण घिल्डियाल, मधुबाला, गोपाल जोशी, उदय सिंह रावत, ललित मोहन जोशी, अनिल सती, एस पी बालोनी, जे पी बड़ाकोठी, बीपी भट, जगमोहन सिंह नेगी, रणजीत सिंह रावत आलम सिंह रावत, रमेश मंमगाई, महीपत सिंह नेगी, मदन मोहन सिलस्वाल, भारत सिंह, सत्य प्रकाश, गुलाब सिंह थपलियाल,अंजू उप्रेती,अरविंद बुढ़ाकोटी,प्रवीण कुमार,पंडित अशोक कुमार शर्मा,विनोद प्रकाश आदि लोग उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!