
मनोज सैनी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी चंदे को लेकर एक बार फिर एसबीआई को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एसबीआई से सभी विवरण का खुलासा करने को कहा गया था और इसमें इलेक्टोरल बॉन्ड की संख्या भी शामिल थी। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि एसबीआई को विवरण का खुलासा करने में चयनात्मक नहीं होना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वे चाहते हैं कि एसबीआई के पास इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जो भी जानकारी है वे सारी जानकारी सार्वजनिक की जाए। इस दौरान देश की टॉप कोर्ट ने कहा कि एसबीआई चुनिंदा जानकारी नहीं दे सकता है। हमने पूरा ब्योरा देने को कहा था। कोर्ट ने कहा कि हमने एसबीआई से पूरी जानकारी देने को कहा था। आपको आदेश समझना चाहिए था।
सुनवाई के दौरान आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को 21 मार्च तक का वक्त दिया है। कोर्ट ने कहा है कि गुरुवार शाम पांच तक सारी जानकारियां सर्वजानिक हो जानी चाहिए।
More Stories
सीएम धामी ने कांवड़ मेले की तैयारियों हेतु उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।
कांवड़ यात्रा 2025: सफाई व्यवस्था की प्रभावी निगरानी के लिए नगर निगम ने प्रारंभ की ड्रोन सेवाएं।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।