
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पास अपने पुत्र वीरेंद्र रावत को हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाने के पैसे भी नहीं है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपील करते हुए लिखा है कि #संघर्ष_का_साथी_हूं_मदद_करें_मान_रखें
भाइयों और बहनों आपको मालूम है कि हमारी पार्टी का खाता सीज कर दिया गया है। संसाधन का हमारे पास पूर्णतः अभाव है। यदि आपके मन मेरी मदद करने की भावना हो तो कृपया हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के लोकसभा उम्मीदवार श्री विरेंद्र रावत के चुनाव खाता संख्या-073821010000105/IFSC – UBIN0907383
एवं QR कोड में ₹100 या उससे अधिक क्षमता और श्रद्धा हो उतना आप श्री विरेंद्र रावत के उक्त खाता संख्या में डाल दीजिये ताकि हमारा चुनाव अभियान धन के अभाव में न रूक सके।
More Stories
चुनावी प्रक्रियाओं की मजबूती के लिए पार्टी अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता बातचीत के लिए आमंत्रित।
प्रदेशभर में 29 हजार टीबी मरीज किये गये चिन्हित, 23 हजार लोगों ने दी टीबी को मात: रावत
सीपीयू रुड़की टीम ने दिखाई बहादुरी, गंगनहर में डूबती लड़की को बचाया।