
मनोज सैनी
इंदौर। सूरत के बाद अब मध्यप्रदेश में भाजपा ने बड़ा खेला कर दिया है। इसकी सूचना भी भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया में सेल्फी शेयर की दी। दरअसल कांग्रेस पार्टी ने अक्षय कांति बम को इंदौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया था। वहीं गुजरात की तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा का दामन थाम लिया है।
https://twitter.com/KailashOnline/status/1784833669850403270?t=FOpuyJfbyrrafwbLM7arrw&s=19
विजयवर्गीय ने सेल्फी शेयर करते एम लिखा कि कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्ष्य कांति बम का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।
वहीं इस इंदौर लोकसभा सीट के 25 अप्रैल को नामांकन भरे गए थे और 29 अप्रैल को नाम वापसी का अंतिम दिन था। इससे पहले ही कैलाश विजयवर्गीय ने इस ‘ऑपरेशन’ को अंजाम दे दिया। इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को संपन्न होगी।
इंदौर लोकसभा सीट चुनाव
नामांकन भरने की तारिख 25 अप्रैल
नाम वापसी की तारिख 29 अप्रैल
मतदान की तारिख 13 मई
मतगणना 4 जून
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।