
मनोज सैनी
इंदौर। सूरत के बाद अब मध्यप्रदेश में भाजपा ने बड़ा खेला कर दिया है। इसकी सूचना भी भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया में सेल्फी शेयर की दी। दरअसल कांग्रेस पार्टी ने अक्षय कांति बम को इंदौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया था। वहीं गुजरात की तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा का दामन थाम लिया है।
https://twitter.com/KailashOnline/status/1784833669850403270?t=FOpuyJfbyrrafwbLM7arrw&s=19
विजयवर्गीय ने सेल्फी शेयर करते एम लिखा कि कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्ष्य कांति बम का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।
वहीं इस इंदौर लोकसभा सीट के 25 अप्रैल को नामांकन भरे गए थे और 29 अप्रैल को नाम वापसी का अंतिम दिन था। इससे पहले ही कैलाश विजयवर्गीय ने इस ‘ऑपरेशन’ को अंजाम दे दिया। इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को संपन्न होगी।
इंदौर लोकसभा सीट चुनाव
नामांकन भरने की तारिख 25 अप्रैल
नाम वापसी की तारिख 29 अप्रैल
मतदान की तारिख 13 मई
मतगणना 4 जून
More Stories
सभासद ने लगाया शिवालिक नगर पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप, पालिका अध्यक्ष की संपत्ति और आय के स्रोतों की जांच कराने की मांग।
महाबली भीम की गदा हुई गायब, अंगूठा भी तुड़वा बैठे।
बिजली, पानी की आपूर्ति ठप होने पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन। बिजली और जलसंस्थान कार्यालयों का घेराव भी किया।